Sunny Hindustani from Punjab wins India Idol season 11 trophy. Indian Idol is a popular singing competition that airs on Sony TV. The audience can even see the grand finale through their Sony Liv app. The show is hosted by Aditya Narayan where the contestants are scrutinised by a panel of three judges including Neha Kakkar, Himesh Reshammiya and Vishal Dadlani. Take a look at the written update for both Feb 22 and Feb 23 episodes of Indian Idol 11.
सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 का खिताब पंजाब के भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी ने अपने नाम कर लिया है...रविवार को हुए ग्रांड फिनाले में जहां सनी हिंदुस्तानी विनर बने वहीं लातूर के रोहित राउत पहले रनर अप बने..जीत के बाद सनी को 25 लाख की इनाम राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी और टाटा एल्ट्रोज कार दी गई...ग्रैंड फिनाले में आयुष्मान खुराना और शुभ मंगल सावधान की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं..भटिंडा के बेहद गरीब परिवार से आने वाले सनी इस शो में आने से पहले बूट पॉलिश करते थे..
#IndianIdol11Winner #SunnyHindustani #IndianIdol11